शिवसेना के दिग्गज नेता और पूर्व लोकसभा स्पीकर मनोहर जोशी ने ये साफ कह दिया कि शिवसेना में जो कुछ भी हो रहा है वे उससे पूरी तरह से नाराज हैं. दक्षिण मध्य मुंबई से लोकसभा चुनाव की तैयारी कर चुके मनोहर जोशी को उस वक्त तगडा झटका लगा जब राहुल शेवाले ने अपने पोस्टर लगाकर हम भी मैदान में है का नारा लगा दिया और उद्धव ठाकरे के दरबार में भी जोशी के हाथ नाराजगी ही लगी, लेकिन, इस नाराजगी का खुलकर इजहार जोशी ने पहली बार न्यूज एक्सप्रेस के विशेष कार्यक्रम ‘बेबाक’ में किया है, उन्होने साफ तौर पर कह दिया के वे उद्धव से नाराज हैं, उनके साथ अब जो हो रहा है वो इससे पहले 45 बरसों में कभी नहीं हुआ. इतना ही नहीं जोशी ने तो यहां तक कह दिया की अगर बालासाहब होते तो ये उन्हे ये सब नहीं सहना पडता. न्यूज एक्सप्रेस के एडिटर एस. एन. विनोद के विशेष कार्यक्रम ‘बेबाक’ में जोशी ने एक से एक बेबाक बयान दिए, बालासाहब के पश्चात शिवसेना में क्या और कैसे बदलाव हुए और किस तरह से नई राजनीति चल रही है इसके बारे में उन्होने पहली बार किसी चैनल के सामने ये सारी बाते कहीं हैं. ये खास कार्यक्रम बुधवार को शाम साढेसात बजे न्यूज एक्सप्रेस चैनल पर आएगा। ( प्रेस नोट )
नयी ख़बरें
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय की किताब यूपी टू यूक्रेन
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय रचनात्मक है और यही वजह है कि रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे लिखते-पढ़ते भी रहते हैं।
इसी रचनात्मकता को शब्दों में...