नाम कम और चैनल ज्यादा. भारतीय न्यूज़ इंडस्ट्री का यही हाल है. कुकुरमुत्ते की तरह नए – नए इतने चैनल उग आए हैं कि अब नाम का अकाल पड़ गया और मनचाहे नाम के लिए मारा – मारी होने लगी. इंडिया और टुडे जैसे शब्द वाले नाम बड़ी मुश्किल से मिलते हैं और मिलते भी हैं तो कोई दूसरा ग्रुप आपत्ति जता देता है. ऐसे में नए खिलाड़ी खेलने के पहले ही बोल्ड हो जाते हैं.
इंडिया नाम से इंडिया टीवी, एनडीटीटीवी, इंडिया न्यूज़, लाइव इंडिया और कई और चैनलों हैं. ऐसा ही कुछ और प्रचलित शब्दों को भी लेकर मारामारी है.
अल्फ़ा मीडिया का न्यूज़ चैनल भी नाम के इसी जंजाल में फंस गया मालूम पड़ता है. शुरूआती दौर में कहा जा रहा था कि इसका नाम अल्फ़ा ग्रुप के नाम पर ही चैनल का नाम अल्फ़ा होगा. लेकिन ये नाम जंचा नहीं तो नेशन टुडे नाम रख दिया गया.
नेशन टुडे नाम उसके बाद इंडस्ट्री में तेजी से फैल गया और लोगों की जुबान पर बैठ गया तो एकबारगी फिर नाम का चक्कर सामने आ गया और पत्रकार घनचक्कर बन गए. 26 तारीख को लॉन्चिंग की तिथि भी घोषित हो गयी थी. लेकिन ऐन मौके पर नाम की बिल्ली ने रास्ता काट दिया और चैनल की लॉन्चिंग का जतरा बिगड़ गया.
खबरों के मुताबिक इस दफे टीवी टुडे ग्रुप के अंग्रेजी चैनल ‘हेडलाइन्स टुडे’ ने आपत्ति दर्ज करा दी, जिसकी वजह से सब गुड़ –गोबड़ हो गया. ख़ैर अब नया नाम ‘न्यूज़ नेशन’ रखा गया है. उम्मीद करते हैं कि इस बार कोई गडबड़ी नहीं होगी और नाम की उलझन सुलझ जायेगी.