नारायण परगईं नाम तो आपको याद ही होगा. ये वही महान पत्रकार हैं जो आधी उम्र और वजन के गरीब,लाचार एक शख्स के कंधे पर चढ़कर पीटूसी करते हैं ताकि जनाब के कपड़े न खराब हो जाए. मीडिया खबर पर इससे संबंधित वीडियो और खबर भी प्रकाशित की गयी और पाठकों ने जमकर इसकी भर्त्सना की थी.
बहरहाल इन जनाब को इनके इस शानदार पीटूसी का इनाम आखिरकार मिल ही गया. ख़बरों के मुताबिक न्यूज़ एक्सप्रेस से जनाब की छुट्टी हो गयी है. चैनल के मैनेजमेंट ने नारायण परगईं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बहरहाल यदि ऐसा हुआ है तो बेहतर हुआ है क्योंकि इससे कम सजा कुछ और हो भी नहीं सकती. संबंधित खबर : टेलीविजन के इस बेहाया रिपोर्टर को देखिए !