बहरहाल इन जनाब को इनके इस शानदार पीटूसी का इनाम आखिरकार मिल ही गया. ख़बरों के मुताबिक न्यूज़ एक्सप्रेस से जनाब की छुट्टी हो गयी है. चैनल के मैनेजमेंट ने नारायण परगईं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बहरहाल यदि ऐसा हुआ है तो बेहतर हुआ है क्योंकि इससे कम सजा कुछ और हो भी नहीं सकती. संबंधित खबर : टेलीविजन के इस बेहाया रिपोर्टर को देखिए !