मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का विशाल प्रदर्शन

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का विशाल प्रदर्शन

अब्दुल रशीद

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का विशाल प्रदर्शन
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का विशाल प्रदर्शन

भोपाल।। 17 अप्रैल।। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने पत्रकार भवन भोपाल की लीज बहाल करने,श्रद्धानिधि की राशि में वृद्धि करने,श्रमजीवी पत्रकार आयोग का गठन करने,पत्रकारों के साथ प्रदेशभर में प्रताड़ना के बढ़ रहे मामले पर रोक लगाने,मजीठिया आयोग की अनुशंसा तत्काल लागू करने,लघु एवं माध्यम समाचार पत्र पत्रिकाओं को भी नियमित रूप से सभी विज्ञापन प्रदान करने की मांग को लेकर विशाल प्रदर्शन किया जिसमें प्रदेशभर के दो हजार से अधिक पत्रकार साथी शामिल हुए।प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी कर रहे थे। प्रदर्शन रैली पत्रकार भवन से प्रारंभ हुई विभिन्न मार्गों से होते हुए जनसंपर्क कार्यालय पहुंची जहाँ मुख्यमंत्री द्वारा अधिकृत आयुक्त एस के मिश्रा को उक्त मांगो का ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने आयुक्त जनसंपर्क श्री मिश्रा से चर्चा कर पत्रकार भवन की स्थिति से अवगत कराया तथा बताया कि १९६९ में शासन ने पत्रकार भवन के लिए भोपाल श्रमजीवी पत्रकार संघ को यह जमीन लीज पर उपलब्ध कराई थी।पत्रकार भवन उसी की संपत्ति है इस पत्रकार भवन को समाप्त करने का अधिकार किसी को नहीं है। श्री भदौरिया ने १९६९ से अभी तक की स्थिति से अवगत कराया। तथा बताया कि इस पत्रकार भवन से कई वरिष्ठ पत्रकारों की यादें जुड़ी है हम इसके आधुनिकरण के पक्ष में तो हैं लेकिन इसका अधिपत्य संघ का ही होगा। यह हमारी मांग है।

आयुक्त श्री मिश्रा ने प्रतिनिधिमंडल की बात गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि ऐसा कोई काम नहीं होने देंगे जिससे पत्रकारों की भावनाओं को ठेस पहुंचे। उन्होंने सारे मामले को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया है। श्री भदौरिया के साथ प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी,महामंत्री दिलीप भदौरिया,राजेन्द्र पुरोहित,भोपाल संघ के अध्यक्ष अरशद अली खान,इलेक्ट्रॉनिक प्राकोष्ठ के अध्यक्ष रिज़वान अहमद,वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गुप्ता,संभागीय महामंत्री सुनील त्रिपाठी,भोपाल संभाग के अध्यक्ष रघुवर दयाल गोहिया,महिला प्राकोष्ठ की रेखा नामदेव आदि शामिल थे। रैली में प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश देवलिया सागर, मोहम्मद अली शहडोल,महासचिव डॉ शिशिर उपाध्याय,भागीरथ तिवारी,सचिव अनिल त्रिपाठी,कोषाध्यक्ष शिशुपाल सिंह तोमर सहित प्रांतीय पदाधिकारी,कार्यसमिति सदस्य,प्रदेश के के सभी जिला इकाईयों के अध्यक्ष महामंत्री,संभागीय अध्यक्ष महामंत्री अन्य पदाधिकारी एवं दो हज़ार से अधिक सदस्यगण मौजूद थे। यहां उल्लेखनीय है पत्रकार भवन भोपाल को लेकर उच्चन्यायालय जबलपुर में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा दायर की गई याचिका पर स्थगन भी प्राप्त हो गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.