संजीव सिन्हा
कल कृष्णजन्माष्टमी की रात में मैंने सोचा कि टीवी न्यूज चैनलों पर देश के विभिन्न भागों में, यथा- मथुरा, वृंदावन, द्वारका, मुंबई, दिल्ली……में यह पर्व किस तरह से मनाया जाता है, देखा जाए।
रात के 11.45 पर जैसे ही टीवी ऑन किया, तो झटका लगा। सभी चैनलों पर एक ही मंदिर से लाइव कवरेज, वृंदावन स्थित ‘प्रेममंदिर’ से लाइव कवरेज। सब चैनलों के पत्रकार प्रेममंदिर में मनाए जा रहे पर्व के बारे में बता रहे थे। कुछ समझ नहीं आया।
बहुत ठगा सा महसूस किया। आखिर 400 रुपए मासिक देकर टीवी चैनलों को देख पाता हूं। यदि यह विज्ञापन जैसा मामला था तो प्रश्न खड़ा होता है कि फिर सभी चैनलों के पत्रकार क्यों लाइव कवरेज कर रहे थे और प्रेममंदिर के गुणगान में जुटे थे तथा क्यों नहीं अन्य चैनलों पर उस समय इसे ADVT बताया गया।
(संजीव सिन्हा के एफबी एकाउंट से साभार)