लोकपाल और अन्ना के रास्ते राजनीति के मैदान में दस्तक देने वाले केजरीवाल अब मीडिया को लेकर भी प्रयोग करेंगे. खबर है वे एक नया चैनल लाने की योजना बना रहे हैं. पेश है पूरी रिपोर्ट :
आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में अपने सहयोगी प्रशांत भूषण के साथ टेलीविजन चैनल लाने की योजना बना रहे हैं। उनका कहना है कि यह चैनल मुनाफा कमाने के लिए काम नहीं करेगा और इसका ध्यान जनता से जुड़े मसलों पर होगा।
भूषण ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हम एक चैनल शुरू कर रहे हैं, जिसका ध्यान जनता से जुड़े मसलों पर होगा।’ उन्होंने संकेत दिया कि यह चैनल ‘आप’ तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि सार्वजनिक मसलों में दिलचस्पी रखने वाले सभी लोगों की नुमाइंदगी करेगा।
भूषण ने बताया, ‘यह ‘आप’ का चैनल नहीं होगा। इसका दायरा बड़ा होगा। हम जनता से जुड़े प्रसारणकर्ता की बुनियाद रखने में मदद कर रहे हैं।’ हालांकि भूषण ने इस चैनल से जुडऩे वाले लोगों के नामों पर चुप्पी साध ली। उन्होंने कहा, ‘हम एक टीम बना रहे हैं और हमें रकम का इंतजाम करना है। इसमें कुछ वक्त लगेगा।’ ‘आप’ के जिन दूसरे सदस्यों ने भी बताया कि इस साल तक टीवी चैनल तैयार हो जाएगा।
‘आप’ से जुड़े राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने कहा, ‘देश को जनता से जुड़े अच्छे प्रसारक की जरूरत है। प्रसार भारती वह लक्ष्य हासिल नहीं कर सका, जिसके लिए उसका गठन किया गया था। इसलिए हम उसका विकल्प तैयार करना चाहते हैं। इसके अलावा ऐसे मीडिया की बेहद जरूरत है, जिसकी नजर विज्ञापन से कमाई और मुनाफे पर न हो।’
केजरीवाल और भूषण ने यह कदम तब उठाया है, जब पिछले साल दिसंबर में मुख्यधारा के मीडिया के दरवाजे उनके लिए बंद हो गए। दिसंबर में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने मुकेश अंबानी के समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज पर भ्रष्टाचार और काम निकालने के लिए जोड़-तोड़ करने का आरोप लगाया था। इस सम्मेलन का सीधा प्रसारण करने वाले कुछ टीवी चैनलों को रिलायंस ने मानहानि नोटिस भिजवा दिया था। नोटिस में लिखा था, ‘चैनलों ने इन झूठे और मानहानि करने वाले आरोपों के व्यापक प्रसार के लिए माध्यम मुहैया कराया है।’ आप के नेता इस चैनल को राजनीति से दूर बता रहे हैं। लेकिन राजनीतिक दलों के टीवी चैनल भारत में आम हैं। जयललिता की पार्टी अन्ना द्रमुक जया टीवी चलाती है। द्रमुक का कलैगनार टीवी, केरल कांग्रेस का जयहिंद चैनल और वामपंथी दलों का कैराली टीवी है।
(बिजनेस स्टेंडर्ड से साभार)