अफगानिस्तान में गोलीबारी में पत्रकार की मौत

पत्रकार और लेखक सैय्यद मरोफ सआदत अपने रिश्तेदारों के साथ शनिवार शाम जलालाबाद शहर के पुलिस जिला 5 में सड़क के किनारे एक पालकी में यात्रा कर रहे थे, जब एक रिक्शा में सवार बंदूकधारियों ने उन पर गोलियां चला दीं।

Journalist killed in Afghanistan
Journalist killed in Afghanistan

अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नंगरहार में हुई गोलीबारी में एक पत्रकार समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। एक सुरक्षा सूत्र ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, “पत्रकार और लेखक सैय्यद मरोफ सआदत अपने रिश्तेदारों के साथ शनिवार शाम जलालाबाद शहर के पुलिस जिला 5 में सड़क के किनारे एक पालकी में यात्रा कर रहे थे, जब एक रिक्शा में सवार बंदूकधारियों ने उन पर गोलियां चला दीं।”

सूत्र ने बताया कि गोली लगने से सआदत का बेटा और वाहन का चालक घायल हो गया।

एक स्वतंत्र अफगान मीडिया समूह अफगान पत्रकार सुरक्षा समिति (एजेएससी) ने हत्या की निंदा की है।

सूत्र के मुताबिक, अभी तक किसी समूह ने गोलीबारी की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन तालिबान अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

अगस्त के मध्य में तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से, कम से कम 10 लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं।

शनिवार का हमला परवान प्रांत के प्रांतीय केंद्र चरिकर शहर में शुक्रवार को हुए विस्फोट के एक दिन बाद हुआ है।

टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद के उप प्रमुख बिलाल करीमी ने कहा कि विस्फोट के बाद सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके दौरान इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी समूह का एक ठिकाना खोजा गया।

करीमी ने कहा कि ठिकाने पर मौजूद आईएस के कुछ लड़ाके मारे गए, जबकि कुछ अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने यह भी कहा कि तलाशी अभियान के दौरान हुए एक विस्फोट में तालिबान बलों के तीन से पांच सदस्य घायल हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.