मंत्री के दवाब में पुलिस ने पत्रकार को जिंदा जलाया

विशाल शुक्ला,दैनिक जागरण

jagendra singhआज शाहजहाँपुर के स्वतंत्र खोजी पत्रकार जगेंद्र सिंह की मौत की खबर मिली। 3- 4 दिन पहले ही खबर मिली थी कि पुलिस-दबिश के दौरान उन्हें गिरफ्तार करते के दैरान जला दिया गया था, जिसमें वो 60 प्रतिशत तक झुलस गए थे. चर्चित आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने जब उनसे अस्पताल में मुलाकात की, तो जगेंद्र ने अमिताभ ठाकुर से साफ कहा था कि उन पर ये हमला शाहजहाँपुर के ददरौल विधानसभा क्षेत्र के विधायक और मौजूदा सपा सरकार में राज्यमंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा ने करवाया है।

ध्यान दें, कि इससे पहले जगेंद्र लगातार खोजी पत्रकारिता करते हुए राममूर्ति सिंह वर्मा के बलात्कार और सीलिंग की जद में आने वाली जमीन को कब्जा करके अरबों की संपत्ति बनाने के कुकर्मों का लगातार खुलासा कर रहे थे. इसके अलावा जगेंद्र इससे पहले भी अपनी हत्या की आशंका जताई थी, लेकिन शाहजहाँपुर की सत्ता के तलवे चाटने वाली पुलिस ने भी जगेंद्र को सुरक्षा मुहैया कराने के बजाय किसी अनिल भदौरिया नाम के किसी शख्स की शिकायत पर जगेंद्र के ही खिलाफ जाँच करनी शुरु कर दी.

मैं खुद दैनिक जागरण का एक पत्रकार हूँ और भविष्य में खुद को एक खोजी पत्रकार के तौर पर ही देखता हँ, जिसके लिए ना तो किसी अखबार में काम करने की जरुरत होती है और न किसी चैनल में, बस चाहिए तो –जगेंद्र जैसा हौसला और कलेजा…..

राम ….तुम कान खुलकर सुन लो….वो जमाना चला गया..जब तुम्हारे जैसै दो कौड़ी के भ्रष्ट नेता …लोकल लेवल पर खबरों को दबवा लेते थे….ये सोशल मीडिया का जमाना है….फोन रखने वाला हर एक इंसान पत्रकार है….समझे…और तुम्हे और तुम्हारे सारे चमचों को चुनौती देता हूँ…एक तो पहले ही कितनी ही साइटों और ABP NEWS जैसे चैनलों पर खबर चली है…जहाँ नही चली है…अब वहाँ भी चलेगी….
MR. ….अब तो शर्म कर लो और एसे मंत्रियों को कैबिनेट ले निकाल बाहर करो…

और शाहजहाँपुर वालो…..देखता हूँ…आप लोंगों में से कितने लोग हिम्मत कर पाते हैं….या हमेशा की तरह ये टुच्चे नेता ही DOMINATE करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.