जयशंकर गुप्ता प्रेस एसोसियेशन के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुआ. वहां हुए चुनाव में उनके पैनल को जीत हासिल हुई. दो साल में एक बार होने वाले चुनाव के नतीजों की घोषणा वोटों की गिनती के बाद चुनाव अधिकारी अशोक टुटेजा, अरुण केसरी और श्री कृष्णा ने शनिवार देर रात किया. इसमें जयशंकर गुप्ता प्रेस एसोसिएशन के नए अध्यक्ष चुने गए जबकि शिशिर सोनी उपाध्यक्ष और सी के नायक को महासचिव निर्वाचित घोषित किया गया. इसके साथ ही संयुक्त सचिव पद के लिए श्री आनंद मिश्र और कोषाध्यक्ष के लिए श्री जे सी वर्मा का निर्वाचन किया गया.गौरतलब है कि पत्रकारों की संस्था प्रेस एसोसियेशन केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है.
नयी ख़बरें
ENBA अवॉर्ड्स मिलने पर TIMES NOW की नविका कुमार ने ऐसे...
ENBA अवॉर्ड्स मिलने पर TIMES NOW और Times Now Navbharat की एडिटर-इन-चीफ नविका कुमार ने सोशल मीडिया पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए लिखा कि...










