योगी आदित्यनाथ को उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाये जाने पर भारत की मीडिया के साथ-साथ विश्वभर की मीडिया में भी खासी चर्चा हुई.इसी क्रम में न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी आलोचनात्मक खबर छापी. इसपर भारत सरकार ने आपत्ति दर्ज करते हुए करार जवाब दिया.हालाँकि ऐसा कम देखने को मिलता है जब किसी अखबार के लेख या खबर पर सरकार आधिकारिक बयाना जारी करती है.
भारत ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ के चुने जाने पर अमेरिकी अखबार में न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा अपने संपादकीय में भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सवालिया निशान लगाने को आज खारिज कर दिया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने यहां कहा कि श्री आदित्यनाथ का चुनाव एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है जिस पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है। प्रवक्ता ने कहा, “सभी संपादकीय या विचारात्मक लेख अक्सर व्यक्तिपरक होते हैं और न्यूयॉर्क टाइम्स का संपादकीय भी ऐसा ही है। इसलिये लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से निकले जनादेश पर संदेह करने की प्रवृत्ति पर खुद ब खुद सवालिया निशान खड़ा हो जाता है। ‘