IBN7 के मैनेजिंग एडिटर आशुतोष का इस्तीफा, ‘आप’ के साथ करेंगे नेतागिरी की शुरुआत!
ख़बरों के मुताबिक अब वे ‘आम आदमी पार्टी’ को ज्वाइन करेंगे. हालाँकि उनकी तरफ से अबतक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन उनके टेलीविजन के साथी जिस तरह से उन्हें बधाई दे रहे है उससे कोई शक की गुंजाइश नहीं रह जाती कि वे ‘आप’ के साथ जुड़ रहे हैं. ख़बरों के मुताबिक ‘आप’ ज्वाइन करने के बाद वे दिल्ली से कपिल सिब्बल के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों की माने तो वे मकर संक्रांति के बाद ‘आप’ में औपचारिक रूप से शामिल होंगे.
आशुतोष शुरूआती दौर से अन्ना आंदोलन के समर्थक रहे हैं और उन्होंने बाकायदा इसपर किताब भी लिखी है. आशुतोष की गिनती देश के चोटी के टेलीविजन पत्रकारों में की जाती है. आजतक से उन्होंने अपने टेलीविजन पत्रकारिता की शुरुआत की. कांशीराम थप्पड़ प्रकरण से वे काफी चर्चित हुए. आजतक के बाद वे आईबीएन-7 में मैनेजिंग एडिटर के तौर पर जुडे और अब राजनीति में नयी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. उन्होंने इंटरनेशनल स्टडी में एमफील भी किया है.
आशुतोष पहले चर्चित टीवी पत्रकार हैं जो आप से जुड़ेंगे. संभावना जताई जा रही है कि कई और टीवी पत्रकार ‘आप’ में शामिल हो सकते हैं.