बुरा न मानो : नेटवर्क18 में न्यूज़ इंडस्ट्री की सबसे बड़ी छंटनी होने वाली है. इसकी गाज ग्रुप के हिंदी चैनल IBN7 पर भी गिरने वाली है.
IBN7 के मैनेजिंग एडिटर बेबाक जुबान वाले आशुतोष है. छंटनी से पहले उनके भूमिका को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. आलोचना – प्रत्यालोचना का दौर जारी है और इन सब के बीच आशुतोष के प्रोफाइल में एक बड़ा परिवर्तन पिछले कुछ दिनों से दिखाई दे रहा है.
यह परिवर्तन है उनके ‘worked at’ की स्थिति में … जी हाँ , हम बात कर रहे हैं उनके फेसबुक प्रोफाइल के बारे में.
आशुतोष फेसबुक पर मौजूद हैं. उनकी सक्रियता वैसे थोड़ी कम है. यदा – कद वे कुछ एफबी स्टेटमेंट लिखते हैं. ज्यादातर अपने लिखे लेखों के लिंक को शेयर करते हैं. बहरहाल फेसबुक में टाइमलाइन के बायीं तरफ सबसे उपर ‘About’ का विकल्प होता है. उसमें सबसे पहले ‘worked at’ का विकल्प आता है और फेसबुक पर मौजूद लोग जहाँ काम करते हैं, उस संस्थान का नाम वहां लिखते हैं. यदि उनका संस्थान बदलता है तो फिर पहले वाले संस्थान को ‘past’ में लिख दिया जाता है और वर्तमान संस्था को ‘worked at’ में.
तो कायदे से आशुतोष के worked at के सामने IBN7 या नेटवर्क18 लिखा हुआ होना चाहिए. लेकिन वहां लिखा हुआ है worked at EkMuskan. दूसरी तरफ past के सामने लिखा हुआ है Past Network18.
अब ये समझ में नहीं आता कि नेटवर्क18 के लिए आशुतोष कब से Past हो गए या फिर आशुतोष के लिए नेटवर्क18 कब से पास्ट हो गया ? आशुतोष जी ये पास्ट और प्रेजेंट का क्या मामला है? अब बता भी दीजिए. दर्शक तो आपको आपके अंदाज़ में देखते रहना चाहती है. (बतकही)