#हैशटैग पत्रकारिता पर बड़ी बहस,जरूर आएं

bannerऑनलाइन मीडिया के आने के बाद पत्रकारिता का स्वरुप बदल गया है.पत्रकारिता का पारम्परिक स्वरुप ढह गया है और उसकी जगह #हैशटैग की पत्रकारिता ने ले ली है. खास बात ये है कि इस पत्रकारिता को सिर्फ पत्रकार नहीं बल्कि आम और खास लोग भी कर रहे हैं. #हैशटैग की पत्रकारिता ही नहीं,बल्कि पॉलिटिक्स भी हो रही है. इसी पर कल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में एक बड़ी बहस होने वाली है जिसमें दिग्गज पत्रकार शामिल होंगे. यह आयोजन मीडिया खबर डॉट कॉम आधुनिक टेलीविजन पत्रकारिता के जनक एसपी सिंह की स्मृति में कर रहा है.आयोजन का ये आठवाँ वर्ष है. इस बार की बहस में राहुल देव(वरिष्ठ पत्रकार), शैलेश (वरिष्ठ पत्रकार और न्यूज़ नेशन और न्यूज़ वर्ल्ड के पूर्व एडिटर-इन-चीफ), अनुराग बत्रा (एडिटर-इन-चीफ,बिज़नेस वर्ल्ड), केजी सुरेश,डायरेक्टर,आईआईएमसी), नीरेंद्र नागर(संपादक,नवभारतटाइम्स.कॉम), सतीश के सिंह(ग्रुप एडिटर,लाइव इंडिया), मुकेश कुमार(वरिष्ठ पत्रकार), सईद अंसारी(न्यूज़ एंकर,आजतक),बियांका घोष (चीफ कंटेंट ऑफिसर,एचसीएल टेक्नोलॉजी), दिलीप मंडल(इंडिया टुडे के पूर्व मैनेजिंग एडिटर).

मीडिया खबर के मीडिया कॉनक्लेव और एसपी सिंह स्मृति व्याख्यान के वक्ता :

राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
शैलेश
शैलेश,वरिष्ठ पत्रकार
अनुराग बत्रा,एडिटर-इन्-चीफ, बिज़नेस वर्ल्ड
अनुराग बत्रा,एडिटर-इन्-चीफ, बिज़नेस वर्ल्ड
के जी सुरेश
के जी सुरेश,महानिदेशक,आईआईएमसी
नीरेंद्र नागर
नीरेंद्र नागर,संपादक,नवभारत टाइम्स.कॉम
सतीश के सिंह,ग्रुप एडिटर,लाइव इंडिया
सतीश के सिंह,ग्रुप एडिटर,लाइव इंडिया
मुकेश कुमार,वरिष्ठ पत्रकार
डॉ.मुकेश कुमार,वरिष्ठ पत्रकार
सईद अंसारी
सईद अंसारी,एंकर,आजतक
बियांका घोष
बियांका घोष,चीफ कंटेंट ऑफिसर,एचसीएल टेक्नोलॉजी
दिलीप मंडल
दिलीप मंडल

मीडिया खबर के मीडिया कॉनक्लेव में आप सादर आमंत्रित हैं. आमंत्रण पत्र (हिंदी/अंग्रेजी) नीचे है. क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते हैं.
Invitation-2016invitation-final

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.