हमार टीवी और फोकस टीवी से नाता तोड़ चुके मीडियाकर्मियों ने चैनलों के मालिक मतंग सिंह से अपना बकाया पीएफ वसूलने के लिए एक साझा अभियान चलाने का फैसला किया है।
ग़ौरतलब है कि दोनों चैनलों के कर्मियों का पीएफ करीब साढ़े चार साल से उनकी तनख्वाह में से कट रहा था जबकि सरकार के पास कुछ ही महीनों का आधा-अधूरा पीएफ ही जमा करवाया गया है। इस बात का पता अधिकतर कर्मियों को तब चल पाया जब वे नौकरी छोड़ने के बाद अपने पीएफ का पता करने उसके दफ्तर गये।
हैरानी की बात ये है कि पीएफ की रकम को जमा न करना एक गंभीर अपराध है, लेकिन मतंग सिंह पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो पाई। हालांकि करीब दो साल पहले नौकरी छोड़ने वाले मीडियाकर्मियों ने पीएफ कार्यालय के उन अधिकारियों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज़ करवाई थी जिन्होंने बकाया रकम वसूलने में गंभीरता नहीं दिखाई थी, लेकिन अभी तक उस मामले में कोई परिणाम नहीं आया है।
अभी कुछ महीनों पहले चैनल छोड़ने वाले मीडियाकर्मियों ने पुराने कर्मियों के साथ मिलकर नये सिरे से कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला लिया है। ये दोनों चैनल पॉजिटिव मीडिया ग्रुप के नाम पर चल रहे हैं जिसमें पूर्व सांसद मतंग सिंह के स्वामित्व वाली कुछ कंपनियां हैं। इस ग्रुप में काम कर चुके और पीएफ न पाने वाले सभी कर्मियों से अपील की गयी है कि वे cpositv@gmail.com पर अपनी शिकायत दर्ज़ करवाएं।