भारत में टेलीविजन के लिए प्रयोग का दौर चल रहा है. अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग चैनल. इसी कड़ी में ग्रीन टीवी लॉन्च हुआ है. यह किसान और कृषि पर आधारित चैनल है और मुंबई की नोमाड फिल्म्स ने इसे लॉन्च किया है. इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर जुनैद मेमन हैं.
लेकिन शुरूआती दौर में चैनल के डिस्ट्रीब्युशन आदि पर ज्यादा खर्च नहीं किया गया. चैनल अभी डीटीएच प्लेटफोर्म पर भी उपलब्ध नहीं है.गौरतलब है कि सरकार भी ‘किसान टीवी’ लाने वाली है. अब यह देखने वाली बात होगी कि कृषि क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां कृषि चैनलों पर आधारित चैनलों को कितनी गंभीरता से लेता है. क्योंकि इसी पर कृषि चैनलों का भविष्य निर्भर करता है.