जर्मनी सरकार के न्यूज चैनल सुड वेस्ट रुंडफंक (एसडब्ल्यूआर) ने सोमवार को गोरखपुर में गीता प्रेस व गोरखनाथ मंदिर में विशेष डाक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग की। धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक यात्रा के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से एसडब्ल्यूआर द्वारा बनाई जा रही डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘बाइ ट्रेन फ्राम इंडिया टू नेपाल’ के सिलसिले में यह शूटिंग की गई।
बनारस व सारनाथ की शूटिंग कर ट्रेन से गोरखपुर पहुंची टीम ने रेलवे स्टेशन, गोरखनाथ मंदिर व गीताप्रेस में जाकर वहां की ऐतिहासिक धरोहरों को कैमरे में कैद किया। यहां से टीम ट्रेन द्वारा नौतनवां होते हुए नेपाल में लुम्बिनी व पशुपतिनाथ मंदिर तक जाएगी। डाक्यूमेंट्री बनारस से लेकर गोरखपुर होते हुए नौतनवां तक की ट्रेन यात्रा व इसके बाद लुम्बिनी व पशुपतिनाथ मंदिर की यात्रा का वृतांत होगी।
गोरखपुर में रेल म्यूजियम, रेलवे स्टेशन के बाद टीम गोरखनाथ मंदिर पहुंची। मुख्य मंदिर के अलावा सभी मंदिरों, ब्रह्मालीन महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार, भीम सरोवर आदि स्थानों की शूटिंग कर गीताप्रेस पहुंची। वहां प्रेस व लीला चित्र मंदिर की शूटिंग की गई। उत्पाद मैनेजर लालमणि तिवारी ने उनका सहयोग किया। वहां के व्यवस्थापक ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल का टीम ने साक्षात्कार भी लिया। उनसे गीता प्रेस की विशेषता, सस्ती पुस्तकों के प्रकाशन के उद्देश्य तथा श्रीमद भगवत गीता के बारे में सवाल पूछे गये।
जर्मनी से आई टीम में हेड सुजानी मेयर हगमैन, कैमरामैन जो किन क्रुग, साउंड रिकार्ड कर रहे क्रिस्टीना अपल, डाक्यूमेंटरी की भारत की प्रोड्यूसर प्राची बारी व रेलवे एक्सपर्ट अशोक शर्मा थे।
(दैनिक जागरण से साभार)