सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर ने आज भूतत्व और खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के सीधे संरक्षण में उत्तर प्रदेश में अवैध खनन कराये जाने और इसके माध्यम से अवैध संपत्ति अर्जित किये जाने के बारे में लोकायुक्त को शिकायत भेजी है.
शिकायत में कहा गया है कि ओम शंकर द्विवेदी ने गायत्री प्रजापति के सम्बन्ध में जो शिकायत दी है उसे अपनी सम्पूर्णता में जांचने के लिए पूरे प्रदेश में किये जा रहे अबाध अवैध खनन की भी जांच नितांत अनिवार्य है क्योंकि श्री प्रजापति की संपत्ति अवैध खनन की कमाई से ही अर्जित की गयी है.
उन्होंने सोनभद्र, मिर्जापुर, ललितपुर, बांदा, गौतम बुद्ध नगर सहित गोंडा, फैजाबाद, लखनऊ जैसे जिलों में हो रहे खुलेआम अवैध खनन का विस्तार से हवाला दिया है और अलग-अलग वाहनों के अघोषित रेट भी प्रस्तुत किये हैं. उन्होंने कहा कि यह बात स्पष्ट है कि ये सारे अवैध खनन राज्य सरकार के संरक्षण में हो रहे हैं जिसमे श्री प्रजापति के साथ निदेशक, भूतत्व और खनन सहित खनन विभाग के अन्य सरकारी अधिकारी अपने पद का भारी दुरुपयोग कर पूरे प्रदेश की प्राकृतिक सम्पदा को अपने निजी हितों में बर्बाद करा रहे हैं.
डॉ ठाकुर ने श्री प्रजापति को सत्ताधारी पार्टी के एक बड़े नेता के खुले संरक्षण के कारण इस प्रकार खुलेआम लूट मचाने के आरोपों और उनकी परिसंपत्ति को इस अवैध खनन से जोड़ते हुए इस पूरे प्रकरण की जांच करने और प्रदेश में हो रहे इस खुली लूट को रोकने की प्रार्थना की है.