सुदर्शन टीवी को लगा झटका, गौरव मिश्रा पहुंचे न्यूज़ इंडिया

सुदर्शन टीवी के गौरव मिश्रा ने अपनी नई पारी की शुरुआत न्यूज़ इंडिया के साथ की है। गौरतलब है कि पिछले 8 साल से वे सुदर्शन टीवी के साथ कार्यरत थे।

Gaurav Mishra joins News India
न्यूज इंडिया के साथ जुड़े गौरव मिश्रा

न्यूज़ इंडिया के साथ गौरव मिश्रा – Gaurav Mishra with News India

फिल्म सिटी से जल्द लॉन्च होने वाले चैनल न्यूज़ इंडिया के साथ गौरव मिश्रा ने अपनी नई पारी की शुरुआत की है। पिछले 8 साल से गौरव मिश्रा सुदर्शन टीवी के साथ जुड़े थे। गौरव मिश्रा ने अपनी ग्राउंड रिपोर्टिंग से अलग पहचान बनाई है। मेवात से हिंदुओं का पलायन, लव जिहाद जैसी कई एक्सक्लूसिव स्टोरी ने गौरव को सुर्खियों में रखा, जिसका फायदा अब न्यूज इंडिया को मिलेगा।

यह भी पढ़े ♦ इंडिया न्यूज़ से इस्तीफ़ा देकर निदा पहुँची न्यूज़ इंडिया

गौरव मिश्रा का पत्रकारिता कॅरियर – Journalism career of Gaurav Mishra

गौरव मिश्रा हमेशा लीक से हटकर स्टोरी करने में यकीन रखते हैं। गौरव का मानना है कि जब तक आप नया नहीं करेंगे तब तक आपको कोई नहीं देखेगा… लिहाजा वो हमेशा ऐसी स्टोरी करना पसंद करते हैं, जो किसी स्क्रीन पर न हो। वे मूलत: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले हैं । पिता के निधन के बाद उन्होंने जिंदगी में काफी संघर्ष किया। पढ़ाई के दौरान ही गौरव का मीडिया से जुड़ाव हो गया। गौरव मिश्रा ने औपचारिक रूप से पत्रकारिता की पढ़ाई नहीं की। गौरव का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है । 12वीं की पढ़ाई के दौरान गौरव को मीडिया की चमक और धमक ने अपनी ओर आकर्षित किया। लिहाजा गौरव ने आर्थिक तंगी को अपने जुनून पर हावी नहीं होने दिया।

यह भी पढ़े ♦ न्यूज़ इंडिया के क्रिएटिव डायरेक्टर बने अतुल दयाल

शुरुआती दिनों में गौरव ने गोरखपुर में साइकिल से रिपोर्टिंग की। गौरव ने डायल 100 की टीम के साथ उनकी बाइक पर सवार होकर कई बार रिपोर्टिंग की। बहुत कम वक्त में गौरव ने गोरखपुर में अपना एक अलग मुकाम हासिल कर लिया। करीब 2-3 साल तक गोरखपुर में संघर्ष के बाद देश की राजधानी दिल्ली चले आए।

शुरुआती दिनों में दिल्ली के मीडिया की गलियों में गौरव की गोरखपुर वाली पहचान जैसे छिप सी गई। कुछ महीने तक गौरव मीडिया हाउस के चक्कर काटते रहे, लिहाजा खर्च चलाने के लिए गौरव को कॉल सेंटर में भी थोड़े वक्त के लिए नौकरी करनी पड़ी ।

यह भी पढ़े ♦ न्यूज़ इंडिया में एंकर करूण कुमार की एंट्री, मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

सुदर्शन न्यूज में नौकरी हासिल करने के बाद गौरव ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। गौरव अपनी एक्सक्लूसिव खबरों से गौरव मिश्रा धमाल मचाते रहे। रामदेव के आंदोलन के दौरान लाठीचार्ज हो या फिर मेवात में क्राइम की पड़ताल गौरव मिश्रा की रिपोर्ट का बड़ा असर हुआ। गौरव मिश्रा का कहना है कि न्यूज इंडिया में काफी प्रोफेशनल टीम जुटी है, जिससे आगे आने वाले दिनों में काफी बेहतर कंटेंट सामने आएगा। चैनल पर राष्ट्र की बात होगी और राष्ट्र के लोगों की बात होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.