दिल्ली में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. अब आप दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में मुफ्त वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस सेवा के लिए NDMC ने टाटा टेलिसर्विसेज के साथ हाथ मिलाया है. कंपनी ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की. कंपनी के मुताबिक यूजर कनॉट प्लेस के करीब 4.5 स्कवॉयर किलोमीटर के दायरे में इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे.
दरअसल, कनॉट प्लेस को दिल्ली का दिल कहा जाता है और हर दिन हजारों लोग इस जगह बर अलग अलग काम से आते हैं. बिजनेस और पर्यटन के लिहाज से भी कनॉट प्लेस काफी अहम है. इस सेवा से उन लोगों को बहुत फायदा पहुंचने वाला है जो हर वक्त इंटरनेट से जुड़े रहना चाहते हैं.
@आजतक