मीनाक्षी शर्मा
एहसान बख्श प्रोडक्शंस की फिल्म ” अंडर द स्काई ” का चयन शारजाह इन्टर नेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ है । इस फिल्म के लेखक और निर्देशक एहसान बख़्श ही हैं । भारत और नेपाल की सीमा के पास बसे एक गाँव में रहने वाले १२ वर्ष के एक लड़के की कहानी है “अंडर द स्काई “. अंधविश्वास और तर्क से भरे वैज्ञानिक दृष्टि कोण की लड़ाई दिखाई है फिल्म में, कि कैसे एक १२ साल का लड़का अपने पिता और दादा के अनुभवों के जरिये समाज में बदलाव लाता है।
इस फिल्म में अभिनय किया है स्वप्निल विजय , प्रतिभा पंत , अनुराग आनंद , प्रियांशु पलरिया , वैदेहि पलरिया, सुरेश शर्मा , कैलाश कांडपाल , सुनील पंत , देवकी नंदन भट्ट , केदार पलरिया, राजू पाण्डेय , जुगल पंत और अंकुर जैसवार आदि कलाकारों।
एहसान बक्श ने इस बाल फिल्म से पहले भी एक लघु फिल्म “आखिरी मुनादी ” को निर्देशित किया था और उनकी यह फिल्म कई राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में सराही जा चुकी हैं । एन एस डी से अभिनय की बारीकियां सीखने वाले एहसान ने कई फिल्मों में भी अभिनय किया है जिनमें मंगल पंाडे,बिल्लू बारबर,पाप, जय संतोषी माँ और कज़रारे शामिल हैं।