नरेंद्र मोदी सरकार न्यूज मीडिया में 100 फीसदी एफडीआई की अनुमति देने पर विचार कर रही है. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शनिवार को कहा कि उनका मंत्रालय विभिन्न पक्षों से राय ले रहा है कि क्या न्यूज मीडिया में 100 फीसदी एफडीआई की अनुमति दी जाए.
जावडेकर ने कहा, ‘केंद्र फिलहाल न्यूज मीडिया में 100 फीसदी एफडीआई की अनुमति के मुद्दे पर विभिन्न पक्षों की राय लेने में व्यस्त है.’ गौरतलब है कि अभी तक न्यूज मीडिया में 27 फीसदी तक एफडीआई की अनुमति है.
उन्होंने कहा, ‘हम अंतिम फैसला करने से पहले सभी पक्षों की राय लेना चाहते हैं कि क्या हमें न्यूज मीडिया में 100 फीसदी एफडीआई की अनुमति देनी चाहिए. हम इसके लिए जल्दबाजी में नहीं हैं.’
निजी एफएम पर न्यूज प्रसारण की अनुमति देने पर भी विचार
जावड़ेकर का कहना था कि केंद्र निजी स्वामित्व वाले एफएम रेडियो चैनलों को समाचार प्रसारण की अनुमति देने पर भी विचार कर रहा है. जावडेकर ने कहा, ‘एफएफ चैनलों को समाचारों के प्रसारण से क्यों प्रतिबंधित किया जाए?’
केंद्र निजी स्वामित्व वाले एफएम रेडियो चैनलों को अपना समाचार प्रसारण शुरू करने की अनुमति देने पर विचार कर रहा है. उन्होंने कहा, एफएम रेडियो की नीलामी पहले ही तीसरे चरण में पहुंच चुकी है. हम इस संबंध में दिशा-निर्देश शीघ्र जारी करेंगे.
(स्रोत-भाषा/आजतक)