फेसबुक ने अपने एक एंड्रायड एप्प में बग खोजने वाले एक सिक्योरिटी शोधकर्ता को 10 हजार डॉलर का पुरस्कार दिया है। फेसबुक के मुताबिक इस बग के कारण उसके एंड्रायड एप्प का डाउनलोड फीचर कमजोर हो जाता और इस कारण उस पर रिमोट कोड एक्सक्यूशन अटैक का खतरा बढ़ जाता।
सिक्योरिटी शोधकर्ता सैयद अब्देलहफीज ने इस बग का पता लगाया है।
फेसबुक ने कहा है कि उसके एंड्रायड एप्प की इस कमी को अब सुधार लिया गया है।
इसी साल जून में फेसबुक ने अपने सोशल नेटवर्किं ग प्लेटफार्म और एक थर्ड पार्टी बिजनेस इंटेलीजेंस पोर्टल में बग की खोज करने वाले अहमदाबाद के सिक्योरिटी शोधकर्ता बिपिन जितिया को 23.8 लाख रुपये का पुरस्कार किया था। (एजेंसी)