हाफिज ताहिर अशरफी पाकिस्तान में इस्लामिक मामलों के जानकार माने जाते हैं। राजनेता भी इस्लामिक मामलों पर उनकी राय अक्सर लेते हैं। देर रात के एक शो के दौरान जब वह टीवी पर आए तो ऐसा लग रहा था कि वह नशे में थे। वह इमरान खान की आलोचना कर रहे थे लेकिन उनकी आवाज लड़खड़ा रही थी और बातें अस्प्ष्ट थीं। विडियो में उनकी इस स्थिति पर एक टीवी होस्ट किसी तरह अपनी हंसी रोकने की कोशिश करते दिख रहे हैं।
पाकिस्तान में यूट्यूब पर बैन है। लेकिन अन्य विडियो शेयरिंग साइट डेलीमोशन पर यह विडियो अगले ही दिन आ गया। उसके बाद लोगों ने अशरफी पर नशे में होने का आरोप लगाया। इस क्लिप को अब तक सवा तीन लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। यह फेसबुक पर हजारों बार शेयर की गई है। ट्विटर और अन्य सोशल साइट्स पर अशरफी का मजाक उड़ाया जाने लगा। खासकर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थकों ने जमकर अशरफी पर निशाना साधा।
इस बीच अशरफी ने इन आरोपों से इंकार किया है। उन्होंने बीबीसी को बताया- उनका कहना है कि वह नशे में नहीं थे बल्कि पान चबा रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह और उनका संगठन पाकिस्तान उलेमा काउंसिल इमरान खान और मौलाना ताहिर कादरी के नवाज शरीफ सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन की आलोचना करते रहे हैं।
(एजेंसी)