बाल श्रम आरोप गंभीरता से लिया, जांच के आदेश
गाज़ियाबाद में हिंडन नदी पर छठ घाट की सफाई के दौरान नागरिक सुरक्षा संगठन के अधिकारियों द्वारा बाल श्रम कानूनों की धज्जियां उडाये जाने
सम्बन्धी मामले को विभाग ने काफी गंभीरता से लिया है.
समाचार पत्रों में इस सम्बन्ध में प्रकाशित खबरों में कहा गया है कि रविवार को इस सफाई के दौरान नागरिक सुरक्षा की गाज़ियाबाद इकाई के तमाम
जिम्मेदार लोग मौजूद थे जो खुद मास्क, दस्ताने आदि लगाए थे. लेकिन इन लोगों ने कुछ रुपयों का लालच दे कर नंगे बदन गरीब लड़कों से कचरा उठावाया और बाद में खाने को सिर्फ समोसे थमा दिए.
इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए डीजी, नागरिक सुरक्षा बृज लाल ने आईजी अमिताभ ठाकुर से मौके पर जा कर जांच करने के आदेश दिए हैं.
ठाकुर कल गाज़ियाबाद पहुँच कर मामले की जांच करेंगे.