बीजेपी का मतलब टीआरपी

बेंगलुरु।। भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि बीजेपी का मतलब टीआरपी है। बीजेपी के खिलाफ खबरें दिखाकर टीवी चैनल टीआरपी बटोर रहे हैं।

पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने बताया कि 24 घंटे चलने वाले टीवी चैनलों के आने से मीडिया हमेशा राजनेताओं और कार्यकर्ताओं पर नजर रखता है। खासकर आप अगर बीजेपी नेता हों तो आप पर अधिक नजर रहती है।

कर्नाटक बीजेपी की ओर से आयोजित एक मीडिया कार्यशाला में निर्मला ने कहा, ‘मैं मीडिया की मौजूदगी में कहूंगी कि बीजेपी का मतलब टीआरपी है।

उनके मुताबिक बीजेपी के पक्ष में दिखाई जाने वाली खबरों को 30 फीसदी दर्शक देखते हैं जबकि पार्टी के खिलाफ दिखाई जाने वाली खबरों को शत प्रतिशत दर्शक देखते हैं।

निर्मला ने कहा कि बीजेपी से लोगों की उम्मीदें अधिक हैं इसलिए आम आदमी सोचता है कि बीजेपी कैसे खराब प्रदर्शन कर सकती है और गलत काम कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया को दोष देने के बजाय बीजेपी को सतर्क रहना चाहिए। (भाषा)


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.