बीजेपी की तरफ से महाराष्ट्र में सीएम की रेस में सबसे आगे देवेंद्र फडणवीस

मुख्यमंत्री की रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे
मुख्यमंत्री की रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे

विशेष संवाददाता

मुख्यमंत्री की रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे
मुख्यमंत्री की रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे
मुंबई। महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के मामले में बीजेपी की तलाश पूरी होनेवाली है। रविवार की दोपहर तक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी को महाराष्ट्र में सीएम पद के लिए राजनीतिक, प्रशासनिक व सांगठनिक रूप से जिस तरह के व्यावहारिक राजनेता की तलाश है। बाकी बहुत सारे चेहरों में देवेंद्र फडणवीस का नाम इस सबसे मजबूती से उभर रहा है। पार्टी को सक्षम, मजबूत, युवा और खासकर आनेवाले दिनो में शिवसेना के सामने ताकतवर होकर ऊभरनेवाला सीएम चाहिए। संघ परिवार के विश्वासपात्र होने के साथ साथ वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी करीबी माने जाते हैं। यही वजह है कि बीजेपी आलाकमान, पीएम नरेंद्र मोदी और संघ परिवार सहित सबकी पहली पसंद फडणवीस पर आकर महाराष्ट्र के संभावित सीएम पद की रेस समाप्त हो सकती है।

शिवसेना से गठबंधन टूटने के बाद महाराष्ट्र में बीजेपी को एक बहुत सक्षम और राजनीतिक रूप से मजबूत नेता की जरूरत है। चुनाव विश्लेषणों में शिवसेना दूसरे नंबर की पार्टी के रूप में सामने आ रही है। निश्चित रूप से वह पिपक्ष में रहेगी। तो सीएम के रूप में शिवसेना से मुकाबले के लिए फडणवीस बीजेपी के लिए सबसे सक्षम साबित होंगे। एक तो उनकी उज्जवल छवि की वजह से उन पर कोई ऊंगली नहीं उठा सकेगा। दूसरे, वे स्वयं किसी पर भी पूरी आक्रामकता के साथ हमला करने में भी सफल होंगे। माना जा रहा है कि गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी के खिलाफ प्रदेश में शिवसेना की संभावित गतिविधियों पर नियंत्रण बनाए रखने में भी फडणवीस ही सफल हो सकते हैं। इसी कारण महाराष्ट्र के सीएम के रूप में पहली पसंद के रूप में फडणवीस का नाम सबसे ऊपर है।

राजनीतिक जानकारों की राय में महाराष्ट्र की वर्तनाम राजनीतिक परिस्थितियों में प्रदेश को राजनीतिक रूप से मजबूत, प्रशासनिक रूप सक्षम और नए मतदाताओं की बहुत बड़ी संख्या को देखते हुए अपेक्षाकृत कम ऊम्रवाला सीएम चाहिए। उस हिसाब से भी देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे हैं। बीजेपी के बाकी नेताओं से बहुत अलग फडणवीस की छवि महाराष्ट्र के समग्र विकास के एक मजबूत दृष्टिकोण वाले राजनेता की है। अपने सटीक भाषणो से विधानसभा में अपनी इस ताकत को कई बार वे साबित भी कर चुके हैं।

महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष 44 साल के फडणवीस युवा और तेजतर्रार नेता हैं। पार्टी में वार्ड संयोजक के पद से प्रदेश अध्यक्ष तक का राजनीतिक सफर तय कर चुके फडणवीस साफ छवि के नेता के रूप में विख्यात हैं। बहुत तेजी से एक जननेता के रूप में पूरे महाराष्ट्र में अपनी साख जमा चुके फडणवीस विजनरी नेता हैं और बजट पर पूरी एक किताब भी लिख चुके हैं। महाराष्ट्र के ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों के विकास के बारे में उनके दृष्टिकोण को पार्टी में सार्वजनिक स्वीकारोक्ति हासिल है। राजनीतिक विश्लेषकों की राय में संघ परिवार के आशीर्वाद प्राप्त फडणवीस पढ़े लिखे होने के साथ ही नई पीढ़ी के राजनेता होने की वजह से महाराष्ट्र के युवा वर्ग को लंबे समय तक साथ बीजेपी के साथ जोड़े रखने में भी सफल रहेंगे। जिससे प्रदेश में बीजेपी का दीर्घकालीन जनाधार और मजबूत होगा। वर्तमान में बीजेपी को महाराष्ट्र में ऐसा ही नेता चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.