आज बिहार के अखबारों में नये नये शांतिदूत बने कैलाश जी की याचिका पर बिहार के लापता बच्चों के संबंध में कोर्ट की सख्त टिप्पणी लीड बनी हुई है।
बिहार के प्रति कोर्ट की सख्त टिप्पणी कोई नयी बात नहीं है। बिहार सिंड्रोम पहले भी दिखता रहा है। मेरी जिज्ञासा यहां इस बात को लेकर है कि बिहार में लापता बच्चों की संख्या का जिक्र तो अखबारों ने बडे ही विस्तार से किया है, लेकिन लापता बच्चों के मामले में बिहार देश में कौन सा स्थान रखता है इसकी जानकारी दबा दी गयी है।
देश में सबसे ज्यादा बच्चे क्या बिहार से ही लापता होते हैं या फिर कोई राज्य बिहार से भी आगे है। प्लीज कोई आंकड़ा देने की कृपा करें।
(कुमुद सिंह के एफबी वॉल से)