P7 न्यूज और जिया न्यूज के बाद अब भास्कर न्यूज पर भी ताला लग गया है और सैंकड़ों पत्रकार बेरोजगार हो गए हैं. गौरतलब है कि कोई साल भर पहले हेमलता अग्रवाल की अगुवाई में भास्कर न्यूज़ की शुरुआत हुई और चैनल का सॉफ्ट लॉन्च भी हुआ. लेकिन वित्तीय कारणों से चैनल आखिरकार बैठ गया. पिछले कई महीनों से पत्रकारों को सैलरी नहीं मिल रही थी और इसी वजह से पत्रकारों और मैनेजमेंट के बीच रस्साकशी चल रही थी और आखिरकार चैनल बंद करने का एलान कर ही दिया गया. चैनल बंद करने की सूचना के साथ पत्रकारों को ताकीद की गयी है कि वे चैनल दफ्तर न आए. इसे लेकर पत्रकारों में काफी रोष है और वे इसका विरोध कर रहे हैं. लेबर कोर्ट में शिकायत भी की गयी है और लेबर कोर्ट की तरफ से भी पूछताछ भी हो चुकी है.
नयी ख़बरें
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय की किताब यूपी टू यूक्रेन
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय रचनात्मक है और यही वजह है कि रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे लिखते-पढ़ते भी रहते हैं।
इसी रचनात्मकता को शब्दों में...