वक्त का पहिया तेजी से घूमता है. गुजरात के मुख्यमंत्री देश के प्रधानमंत्री बन जाते हैं और बरखा दत तेज तर्रार पत्रकार से पत्रकारिता की आयकॉन बन जाती है. ये बात अलग है कि राडिया आकर इस आयकॉन को ध्वस्त कर देती है. बहरहाल आज मीडिया खबर के पाठकों के लिए एक पुराना इंटरव्यू लेकर आए हैं जिसमें बरखा दत्त जिस तत्परता से सवाल करती हैं उसी हाजिरजवाबी से मोदी भी जवाब देते हैं. उस समय दोनों का कद इतना बड़ा नहीं था और किसी को क्या पता था कि गुजरात से शुरू हुआ टकराव दिल्ली तक पहुंचेगा. बहरहाल देखिये एक पुराना इंटरव्यू –
नयी ख़बरें
सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से निपटने को संसदीय पैनल की...
नई दिल्ली: संसदीय स्थायी समिति ने फर्जी खबरों को लोकतंत्र और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए "गंभीर खतरा" बताते हुए इसके खिलाफ कड़े उपाय अपनाने...