अलवर में एक सभा के दौरान बीजेपी के उम्मीदवार महंत चांदनाथ योगगुरु बाबा रामदेव से मंच पर पैसे के लेनदेन की बात करते कैमरे में कैद हो गए। महंत चांदनाथ की ‘नादानी’ से सकपकाए बाबा रामदेव उन्हें फुसफुसाकर समझाते नजर आए कि मंच पर कैमरे लगे हैं और वह ऐसी बात अभी न करें। दरअसल अलवर में एक सभा के दौरान बीजेपी के उम्मीदवार महंत चांदनाथ और बाबा रामदेव मंच पर मौजूद थे। इस दौरान चांदनाथ मंच पर लगे कैमरों को भूल गए और बाबा रामदेव से कहने लगे कि उन्हें अपने क्षेत्र में पैसे के लेनदेन में बड़ी दिक्कत पेश आती है। ब्लैक मनी के खिलाफ जोरशोर से अभियान छेड़े बाबा रामदेव महंत चांदनाथ की इस बात से सकपका कर रह गए। दरअसल बाबा रामदेव को डर था कि कहीं यह बात कैमरे में कैद न हो जाए। रामदेव ने इसके बाद फुसफुसा कर मंच पर लगे कैमरों की ओर महंत का ध्यान दिलाते हुए कहा, ‘मूर्ख हो क्या.. जब माइक्रोफोन ऑन हों तब ऐसी बात नहीं करनी चाहिए’ लेकिन बाबा रामदेव को जिस बात का डर था, वही बात हो गई और सारी बातचीत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इस बारे में जब महंत चांदनाथ से पूछा गया तो उन्होंने इसे कोरी कल्पना करार दिया। (नवभारत टाइम्स)
देखिए वीडियो :