महाराष्ट्र के अकोला से पब्लिश होनेवाले दैनिक देशोन्नती के रिपोटर्र विनोद कळस्कर पर जानलेवा हमला हुआ है. अकोला मे गैरकानूनी ढंग से रेती निकाली जा रही है.इसके खिलाप अपनी कलम से आवाज उठा रहे विनोद के उपर अकोला के नजदीक वडूद गांव मे रविवार की रात रेत माफियाओं ने हमला बोल दिया. हमलेवारो ने विनोद के शरीर पर प्रहार किया. विनोद को अकोला के एक निजी हाॅस्पिटल में भर्ती किया गया है.लेकिन तीन दिन के बात भी विनोद को होश नही आया है.बताया जा रहा है कि उनकी तबियत काफी गंभीर है. पुलिस ने इस घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है. लेकिन इस कांड का मुख्य अारोपी अौर मास्टरमाईंड अभी भी फरार है. अकोल जिला मराठी पत्रकार परिषद ने इस वारदात की कडी शब्दो मे निंदा की है.पत्रकार हमला विरोधी कृती समिती के अध्यक्ष एस.एम.देशमुख ने भी इस हमले की निंदा की है.पिछले पांच महीने में महाराष्ट्र मे पत्रकारों के उपर हुअा यह 31वां हमला है.
नयी ख़बरें
गणेश चतुर्थी पर भूमंत्र विवाह डॉट कॉम का शुभारंभ, सांसद कालीचरण...
पटना, 27 अगस्त 2025। सामाजिक और सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए भूमंत्र फाउंडेशन ने बुधवार को...