अटल जी ने पत्रकार को कहा- क्या करोगे भगवान इस फोटो का?

अटल जी ने कहा- क्या करोगे भगवान इस फोटो का?
अटल जी ने कहा- क्या करोगे भगवान इस फोटो का?

कुमार राकेश

अटल जी ने कहा- क्या करोगे भगवान इस फोटो का?
अटल जी ने कहा- क्या करोगे भगवान इस फोटो का?

अटल जी सदैव भारत रत्न थे ,है और अनंत काल तक रहेंगे ,ये बात अलग है कि एक लम्बे अरसे के बाद अटल जी के प्रिय शिष्य और आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी अपनी गुरु दक्षिणा के स्वरुप देश की सर्वोच्च उपाधि “भारत रत्न “से सम्मानित कर अपने गुरु का मान बढाया .साथ में विश्व के कई विश्वविद्यालयों में श्रेष्ठ बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय को भी “भारत रत्न”प्रदान कर इस उपाधि की मंद पड़ती आभा को भी एक नई ऊर्जा देकर पुनःस्थापित किया ,,नरेन्द्र भाई और प्रधानमंत्री दोनों इसके लिए साधुवाद के अधिकारी हैं …

विश्व के कई रत्नों में से एक अब “भारत रत्न “अटल बिहारी वाजपेयी जी से मेरी कई मुलाकातें हुई है ,,प्रधान मंत्री रहते हुए और भाजपा के नेता के तौर पर भी .नेता प्रतिपक्ष से लेकर उनके प्रधानमंत्री बनने तक..1989 से लेकर अब तक कई संस्मरण भी है ,,पहली मुलाकात पटना में ,फिर दिल्ली में कई मुलाकाते.” ..

आज पोस्ट किया गया ये फोटो यह फोटो कुछ अलग ही है ,मेरे लिए अनुपम धरोहर है..वर्ष 1993..स्थान बैंगलोर.भाजपा राष्ट्रीय परिषद् की बैठक का ..
इस फोटो के साथ कई लोग जुड़ना चाहते थे ,तत्कालीन मुख्यमंत्रियों में शांता कुमार जी.कल्याण सिंह और भैरों सिंह शेखावत जी.ये तीनो पीछे खड़े हैं .उनके अलावा पीछे गोविन्दाचार्य जी और अमिताभ सिन्हा भी दिख रहें हैं ..

मुझे अच्छी तरह से याद है कि मैंने जब अटल जी अनुरोध किया तो अपने स्वभाव के अनुसार ,,कहा ,,क्या करोगे भगवान इस फोटो का .,,(हम एक दुसरे को भगवान ही कहते रहे हैं ) ,,मैंने कहा ,,मेरे लिए धरोहर बनेगी,भगवन , ये फोटो ,,इस पर वे चिर परिचित अंदाज़ में सिर हिलाते-घुमाते हुए कहा ,,तब तो फोटो खिचवाना ही पड़ेगा ,,फिर सबको परे हटाकर मेरे साथ ये फोटो खिचवाया ,,फिर पूछा ,,भगवन अब जाएँ ,,,फिर भोजन का न्योता देकर चले गए ,,

सच में, अटल जी एक सरल ,उदार विशाल-हृदय और ओजस्वी व्यक्तित्व के स्वामी है ,,सदैव रहेंगे ,,अटल जी के 90 वें जन्म दिवस पर उनको शत शत नमन और बधाइयाँ!!!!!!!!!!!!!!!! ..साथ ही नरेंद्र भाई की सरकार द्वारा उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर को “सुशासन दिवस ” के तौर पर मनाये जाने के लिए ढेर सारी शुभकामनाये !!!!!

@FB

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.