कमर वहीद नकवी,वरिष्ठ पत्रकार-
कैसे लिखें और बोलें Antonio Guterres?
संयुक्त राष्ट्र के नये मनोनीत महासचिव Antonio Guterres का नाम हिन्दी में कैसे लिखा और बोला जाय, इसे लेकर हिन्दी अख़बारों और न्यूज़ चैनलों में काफ़ी भ्रम है.
मैंने forvo.com पर सही उच्चारण जानने की कोशिश की. उसमें कुल चार लोगों ने उच्चारण रिकार्ड किये हैं. उनमें से दो पुर्तगाल के हैं और दो ब्राज़ील के.
चूँकि Guterres पुर्तगाल के हैं, इसलिए पुर्तगाली व्यक्तियों के उच्चारण को ही प्राथमिकता देनी चाहिए, हालाँकि चारों उच्चारणों में ज़्यादा अन्तर नहीं है.
इनमें से एक उच्चारण अन्तोनियो गुतेक्ष है और दूसरा गुतेख़. बाकी़ दोनों ब्राज़ीली उच्चारणों को अन्त में ख़ पर समाप्त किया गया है या ह पर, यानी गुतेख़ कहा गया है या गुतेह, यह साफ़ समझ में नहीं आता.
बहरहाल, इतना तय है कि Guterres का उच्चारण गुटरस, गुतेरस या गुटेरस जैसा तो क़तई नहीं है.
मुझे लगता है हमें गुतेख़ लिखना चाहिए.
चूँकि यह नाम अगले पाँच साल तक मीडिया में बार-बार प्रयोग होगा, इसलिए मीडिया संस्थानों को इस पर अपनी एक निश्चित राय बना लेनी चाहिए. @fb