अमर सिंह- दीपक सिंघल फोन वार्ता की जांच शुरू

उत्तर प्रदेश सरकार ने सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर द्वारा पूर्व सपा नेता अमर सिंह और आईएएस अफसर दीपक सिंघल के बीच हुए तीन कथित फोन टेप की शिकायत की जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है.

नियुक्ति विभाग के उप सचिव अनिल कुमार सिंह ने 13 नवम्बर 2014 के पत्र द्वारा डॉ ठाकुर को 13 जून को भेजे पत्र में अपने हस्ताक्षर को शपथपत्र के माध्यम से पुष्ट करने को कहा है. साथ ही शिकायतों की वास्तविकता साबित करने के लिए समुचित साक्ष्य भी उपलब्ध कराने को कहा है.

अमर सिंह और श्री सिंघल के बीच बातचीत के तीन टेपों में एक में किसी शुगर डील, एसईजेड के टेंडर डॉक्यूमेंट और उसकी पालिसी तथा लैंड अलोटमेंट में मनमाफिक बदलाव आदि की खुली चर्चा है.

दूसरे टेप में किसी गैस वाली डील, आईएएस संजीव शरण के साथ नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा में हिस्सेदारी और किसी शासकीय मामले में मुख्य सचिव पर श्री सिंह द्वारा बाहरी दवाब डलवाने आदि की बात है.

तीसरे टेप में श्री सिंह कथित रूप से श्री सिंघल को आरडीए वाले देवेंदर कुमार को 96.5 लाख रुपये पहुँचाने की बात करते सुने गए हैं. डॉ ठाकुर ने इन तीनों टेप की जांच कराने की मांग की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.