श्वेता सिंह ने काश थोड़ी और तैयारी की होती – अजीत अंजुम

अमिताभ बच्चन से बातचीत करती श्वेता सिंह - AagTak #Agenda14
अमिताभ बच्चन से बातचीत करती श्वेता सिंह - AagTak #Agenda14

आजतक के सालाना कार्यक्रम एजेंडा का आज दूसरा और आखिरी दिन था. आखिरी दिन के आखिरी सत्र में अमिताभ बच्चन आए. वैसे उन्हें एजेंडा के पहले दिन ही आना था लेकिन किसी कारणवश वे नही आ पाए थे.

ख़ैर आज उसकी भरपाई उन्होंने कर दी. उनके चाहने वाले कल से ही उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहां मौजूद हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जब भी मंच पर आते तो शहंशाह का जिक्र जरूर करते.

बहरहाल बच्चन साहब आ गए और लोगों का इंतजार खत्म हुआ.उनके सम्मान में कॉनक्लेव में मौजूद सारे लोग स्वतः उड़ खड़े हो गए. खचाखच भरे हॉल में उनकी नजदीक से एक झलक पाने के लिए हर कोई बेताब था. मोबाईल और आइपैड पर उन्हें कैद कर लेने की होड़ सी मच गयी.

बहरहाल इसी बीच आजतक की मशहूर एंकर ‘श्वेता सिंह’ की आवाज गूंजी कि सभी लोग अपनी-अपनी सीट पर बैठ जाए तो बिग बी के साथ बातचीत शुरू हो. जिन्हें सीट मिली वे बैठ गए और बाकी किनारे खड़े हो गए.

श्वेता सिंह ने बातचीत शुरू की. लेकिन शुरूआती दौर से ही वे थोड़ी नर्वस दिखी जिसे मंच से उन्होंने स्वीकार भी किया और सफाई भी दी कि आपके सामने तो हम सब नर्वस हो जाते हैं. पूरी बातचीत के दौरान ऐसा ही दिखा.उसके अलावा उनकी बातचीत में जरूरत से ज्यादा नम्रता भी दिखी. तैयारी की कमी साफ़ दिखी और वे वही घिसे-पिटे सवाल करती नज़र आयी जिसका उतने ही बेमन से अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया.

shweta singh interviews amitabh bachchan
काश अमिताभ बच्चन का इंटरव्यू लेने से पहले श्वेता सिंह ने थोड़ी और तैयारी की होती

इंडिया टीवी के मैनजिंग एडिटर अजीत अंजुम श्वेता सिंह के इसी इंटरव्यू पर ट्वीट करते हुए लिखते हैं –

एजेंडा आजतक में अमिताभ को देख रहा हूँ . श्वेता सिंह अच्छी और समझदार एंकर है लेकिन थोड़ी और तैयारी होती तो अच्छा होता

कुल मिलाकर श्वेता सिंह अच्छी एंकर होने के बावजूद दर्शकों की उम्मीद पर इस बार खरी नहीं उतर पायी. अंतिम सत्र,अमिताभ बच्चन जैसा सुपरस्टार,हौसला बढ़ाने वाला क्राउड और आजतक जैसा चैनल सबको श्वेता ने जायर कर दिया. काश उन्होंने कुछ तैयारी कर ली होती तो ऐसा न होता. आखिर गूगल बाबा भी कितना ज्ञान देंगे. पॉपुलर सर्च वाला कंटेंट ही तो दिखायेंगे. फिर तो मधुशाला की कुछ पंक्तिर्यों को सुनाने की गुजारिश के सिवाए आप कर भी क्या सकती हैं? गौर फरमाएं. दर्शकों को आपसे बड़ी अपेक्षाएं हैं.

अजीत अंजुम के ट्वीट पर आयी कुछ प्रतिक्रियाएं –

DON शुभम सक्सेना ‏@shubh_ind 2h2 hours ago
@ajitanjum Sir Doosre Anchor se jyaada achi hai Sweta…

Javed Khan ‏@im_javedkhan 2h2 hours ago
.@ajitanjum Kya hua sir, jawab dene ke liye time de rhi hai kya?

Mohan Gautam ‏@MohanGautamH 2h2 hours ago
@ajitanjum कम शब्दों में आप कह गए… लजिं में कहूँगा…के मूर्खतापूर्ण प्रश्न पूछे जा रहे है…श्वेता सिंह के द्वारा।

Er. Rahul Yadav ‏@Er_RahulYadav 2h2 hours ago
@ajitanjum बच्चन सर ने एजेंडा आजतक में आकर वाकई प्रोग्राम की TRP और ‘अंजना’ जी का हौसला बढ़ाया है..

Ashutosh kumar ‏@ashutosh614 2h2 hours ago
@ajitanjum salman khursid bhi aye the sun kar aisa lag raha tha inse bada specialist koi hai nahi

paruthi ‏@paruthi5 2h2 hours ago
@ajitanjum a news channel showing rains etc in deli temp falling down but what a joke they show kejriw in mafler&sweater, hope to confirm

Mr. SINGH ‏@Tsingh1973 2h2 hours ago
@ajitanjum सर इंडिया टीवी के 21 साल वाली पार्टी में रजत शर्मा और किरण बेदी में से पूजा की थाली किसकी ज्यादा बड़ी थी? क्योंकि मोदी भी थे वहा।

Mr. SINGH ‏@Tsingh1973 1h1 hour ago
@ajitanjum सर मुझे यकीन है के आप ट्वीट द्वारा इसकी जानकारी अवश्य देंगे।

Kumar33_India ‏@Kumar33_India 1h1 hour ago
@ajitanjum by the sheer no of RTs,u wud hv known dat u lost ur relevance coz u joined #ShamelessAajTak

Abhay gupta ‏@Abhaygu39508522 1h1 hour ago
@ajitanjum bjp ki naukri karne se fursat mile tab to taiyaari karein sir

संजय शर्मा ‏@sharma__sanjay 44m44 minutes ago
@ajitanjum अमित जी का इतना सुन्दर लाइव कार्यक्रम, इतनी आत्मीय पारिवारिक चर्चा और उसमे फिल्मी संवाद में समय ख़राब करना अच्छी बात नहीं थी

संजय शर्मा ‏@sharma__sanjay 42m42 minutes ago
@ajitanjum अपनी बेटी श्वेता के बारे में बात करते हुए कैसा चेहरा खिल उठा था ..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.