सियासी स्टंट करने के चक्कर में अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल पहुँच गए. आम आदमी पार्टी के नेता इसे सियासी रंग देने में लग गए. टीवी चैनलों की सुर्ख़ियों में भी खबर छा गयी. मुद्दा बड़ा हो गया तो न्यूज़ चैनलों पर डिबेट भी होने लगी. न्यूज़ 24 के पॉपुलर शो ‘सबसे बड़ा सवाल’में भी आज की बहस का यही मुद्दा था कि क्या अरविंद केजरीवाल का जेल जाना पब्लिसिटी स्टंट था? बहस को हमेशा की तरह अजीत अंजुम होस्ट कर रहे थे और गेस्ट के रूप में कांग्रेस के मुकेश शर्मा, भाजपा के विजेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार एन के.सिंह और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष थे. बहस की शुरुआत हुई तो पहले आशुतोष और मुकेश शर्मा में जमकर झड़प हुई. अजीत अंजुम के बीच – बचाव के बाद जब मामला रूका तब वरिष्ठ पत्रकार एन के.सिंह की बारी आयी. छूटते ही उन्होंने पूर्व टीवी पत्रकार आशुतोष को आड़े हाथ लिया और कहा कि एक प्रखर एडिटर क्या जब पॉलिटिक्स में जाता है तो अपना तर्कशक्ति खो देता है? देखिए – सुनिए पूरा वीडियो . (20 वें मिनट में एन के.सिंह ने ये बात कही)
नयी ख़बरें
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय की किताब यूपी टू यूक्रेन
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय रचनात्मक है और यही वजह है कि रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे लिखते-पढ़ते भी रहते हैं।
इसी रचनात्मकता को शब्दों में...