अभिसार आजतक से विदा हुए या विदा किये गए?

abhisar sharam - the eye of the predator

 

आजतक के प्रमुख एंकर अभिसार शर्मा आजतक छोड़ चुके हैं. दरअसल ये खबर बड़ी नहीं है. मुद्दा ये है कि उन्होंने इस्तीफा अपनी मर्जी से दिया या उन्हें परिस्थितिवश इस्तीफा देना पड़ा.

दरअसल हम कोई गॉसिप नहीं कर रहे. लेकिन उनके इस्तीफे देने के तरीके और समय की वजह से संदेह होता है. अभिसार की आजतक से विदाई ऐसे समय पर हुई जब सामूहिक दुष्कर्म मामले में खबरों का तूफ़ान आया हुआ था. उसके अलावा नया साल भी सामने ही था.

फिर जब भी कोई तरीके से आजतक से जाता है तो नोटिस देता है. नोटिस पीरियड को पूरा करता है और इस दौरान यदि एंकर है तो खबरें भी पढता है. इसी साल आजतक की सोनिया सिंह ने जब इस्तीफा दिया था तो ऐसी ही प्रक्रिया से गयी थी. सब जानते थे कि आजतक में उनका अंतिम बुलेटिन किस दिन होने वाला है.

लेकिन अभिसार के मामले में ऐसा नहीं हुआ. वे अचानक से स्क्रीन से गायब हो गए और उनके इस्तीफे की खबर इंडस्ट्री में फैल गयी. ऐसे में सवाल उठता ही है कि अभिसार आजतक से विदा हुए या विदा किये गए?

 

चलिए जैसे भी गए हों, लेकिन वे एक अच्छे एंकर हैं और दर्शकों के बीच उनकी एक खास पहचान भी है. आजतक के दर्शक उन्हें आजतक के स्क्रीन पर कुछ दिन ढूँढेंगे और फिर नए चेहरे को स्वीकार कर लेंगे.

अभिसार शर्मा का परिचय :

अभिसार कुछ दिन पहले तक आजतक से जुड़े हुए थे. वैसे अलग-अलग संस्थानों में पिछले १२ वर्षों से बतौर एंकर अलग – अलग कार्यक्रमों का संचालन कर रहे हैं.

बीबीसी के साथ काम करना उनके करियर में एक महत्वपूर्ण पड़ाव था.

अभिसार ने कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम बनाए, जैसे लाल मस्जिद का सफेद सच ( पाकिस्तान के कुख्यात लाल मस्जिद के अंदर पहली यात्रा), वॉर गेम x ( टीवी जगत का पहला कार्यक्रम, जो भारत-पाकिस्तान के बीच जंग का नाट्य रूपांतरण था), आतंक का लाइव वीडियो ( तालिबान का वीडियो, जिसमें पहली बार किसी आतंकवादी गतिविधि को पूरा दिखाया गया). उन्हें रामनाथ गोएंका अवार्ड भी मिल चुका है.

(परिचय का स्रोत – आजतक)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.