भारतीय चैनलों पर पाकिस्तान और पाकिस्तानी चैनलों पर भारत. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के चैनलों के स्क्रीन पर यही नज़ारा है.
दोनों देश के एंकर आजकल एंकर कम और लड़ाकू सैनिक ज्यादा नज़र आते हैं और कुछ एंकरों को देखकर तो लगता है कि स्क्रीन से निकलकर वे पाकिस्तान को अभी ही नेस्तनाबूद कर देंगे.
ऐसे-ऐसे विश्लेषण और आंकड़ों के साथ वे पाकिस्तान को ‘खबरदार’ करते हैं कि पाकिस्तान देखे तो उसकी रूह काँप जाए. रही – सही कसर ‘वंदेमातरम’ के नारों के साथ इतिहास में ले जाकर पूरा कर दिया जाता है.
आजतक पर श्वेता सिंह 1971 की हार को याद कराके पाकिस्तान को दुरदुराती हैं – याद है ना……
उधर आजतक के दूसरे एंकर सईद अंसारी आंकड़ों की मिसाइल के साथ बड़े शांत भाव से पाकिस्तान और उसके पोषित आतंकी हाफ़िज़ सईद को खबरदार करते हैं कि सुनकर यही ख्याल आता है – “हाफिज सईद को तो आजतक के सईद ही ऑनस्क्रीन निपटा देंगे सर्जिकल स्ट्राइक की क्या जरूरत? देखिए तस्वीर और वीडियो –