एक चोरी की तस्वीर पूरी बिहार की तस्वीर बन जाती है। उस तस्वीर को बिहार के ही लोग ‘हें हें ‘कर बिहार से पूरे विश्व में फ़ैलाते हैं। उन्हें बिहार की एक तस्वीर से मजाक उड़ाने में आत्मीय ख़ुशी होती है।
एक क्राइम की खबर से इन बिहारियों का सर झुक जाता है और पूरे विश्व में उस खबर के साथ लोगों को डराते हैं कि बिहार घुसने पर लोगों का गला काट दिया जाता है।
एक घटना से बिहारी होने पर शर्मिंदा होने वालों ऐसे बिहारी ने यह खबर दुनिया को नहीं दी कि उरी में देश के लिए शहीद होने वालों में सबसे अधिक ब्रेव आर्मी बिहार के ही थे। उरी का बदला लेने पाक में घुस कर मारने वालों में सबसे अधिक बिहार के ही जवान थे। आज से पिछली सभी युद्धों में भी बिहारी ने ही जान देकर देश की हिफाजत की।
लेकिन आपने इन ‘इलीट’ बिहारी को इनकी बहादुरी पर प्राउड बिहारी की फीलिंग होते नहीं देखा होगा।
फील प्राउड टू बी बिहारी।










