मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में कहने को तो करीब आधे दर्जन अखबारों का सर्कुलेशन है. किन पाठकों में खबरों को लेकर क्रमश: हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण व प्रभात खबर ही लोकप्रिय हैं. पर अब हिन्दुस्तान को छोड़ अन्य अखबारों की विश्वसनीयता पर पाठक ऊंगली उठाने लगे हैं. इसकी वजह है पोल खोल खबरों को लेकर आए दिन इन अखबारों का मैनेज हो जाना. इसका प्रमाण है, 26 अक्टूबर को हिन्दुस्तान, मोतिहारी की पृष्ठ संख्या 6 पर ’26 नियोजित शिक्षक हैं फर्जी’ शीर्षक से खबर छपी है. यह खबर हरसिद्धि के आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रेश्वर सहनी व हरेश द्वारा पर्याप्त सबूतों के साथ 24 अक्टूबर को डीएम को दिए गए आवेदन के आधार पर छपी है. हालांकि इससे पहले यह खबर शहर के ही एक न्यूज पोर्टल ‘देशवाणी’ ने छापी थी. और इसका स्क्रालर ‘ईटीवी, बिहार’, ‘समय, बिहार’, ‘महुआ न्यूज’ आदि क्षेत्रीय न्यूज चैनलों पर भी चला था.
साथ ही इन दोनों कार्यकर्ताओं ने दैनिक जागरण व प्रभात खबर के माडेम कार्यालयों में दो बार जाकर सबूत दिया और खबर छापने का आग्रह भी किया. मगर जिला शिक्षा विभाग के अहसान तले दबे व फर्जी शिक्षकों के सरगना से सेटिंग होने के कारण इन दोनों अखबारों ने आश्वासन देने के बावजूद खबर नहीं छापी. इस कारण पाठकों में इनकी थूका-फजीहत हो रही है. इधर, खबरों के प्रति निष्पक्ष रवैया रखने के कारण व किसी भी शर्त पर मैनेज नहीं होने के कारण हिन्दुस्तान बिहार में शुरु से ही नम्बर एक के पायदान पर है.
(मोतिहारी से एक पत्रकार की रिपोर्ट.)