पत्रकार ने की लाखों की ठगी,मामला दर्ज

मीडिया के क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर इन दिनों ठगी का सिलसिला चल निकला है.ताज़ा मामला बिहार कि राजधानी पटना का है.जहाँ न सिर्फ मीडिया में काम करने के इच्छुक लोगों को ठगा गया है,बल्कि पटना के एक मीडिया हाउस को भी इन जालसाजों ने नहीं बख्शा.

गिरिराज मीडिया नेटवर्क नाम की कंपनी चला रहे अमरनाथ पाठक और उनके चार साथियों ने पटना से प्रकाशित एक पत्रिका ‘देशी हंगामा न्यूज़’ के मालिक को ही चूना लगा दिया है.इस संबंध में पटना जिले के बुद्धा कॉलोनी थाने में एक मामला दर्ज कराया गया है.

थाने में दर्ज इस काण्ड संख्या 114/2012 को देशी हंगामा न्यूज़ के संपादक शमशाद आलम ने दर्ज कराया है.साथ ही साथ इस काण्ड को अपनी पत्रिका देशी हंगामा न्यूज़ में भी प्रमुखता से छापा है.

पत्रिका में लिखे खबर के मुताबिक,गिरिराज मीडिया नेटवर्क के कथित संचालक एवं मास्टरमाइंड अमरनाथ पाठक[आरा निवासी],एवं उनके सहयोगियों आलोक कुमार सिंह,शैलेश कुमार तिवारी,अजय कुमार तिवारी और आनंद कुमार ओझा के विरुद्ध दफा 420 के तहत मामला दर्ज कराया गया है.

ज्ञात हो कि अमरनाथ पाठक इन दिनों देवघर में रहते है.पाठक पूर्व में दैनिक हिंदुस्तान के कार्यालय प्रभारी थे.बाद में वो न्यूज़ 11 में भी थे.

दैनिक हंगामा में छपी खबर
दैनिक हंगामा में छपी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.