दिलीप मंडल,वरिष्ठ पत्रकार
लो यह शिकायत भी दूर हुई।
इस तरह साबित हुआ कि सपा, बसपा, राजद, जदयू, डीएमके, जेएमएम जैसी पार्टियों को भी राष्ट्रीय मीडिया में जगह मिल सकती है।
चुनाव जीतने, सरकार बना लेने या कोई शानदार काम करने पर बेशक जगह न मिले, लेकिन जूत्तमपैजार कर लीजिए, झगड़ लीजिए, या कोई पिद्दी नेता भी पार्टी छोड़कर बीजेपी या कांग्रेस में चला जाए तो राष्ट्रीय खबर बन जाएगी।
स्वामी प्रसाद मौर्य पूरे जीवन में एक ही बार राष्ट्रीय खबर बने। जब उन्हें बीएसपी से निकाला गया।
राजद और जेडीयू में किसी संभावित झगडे की दूर की संभावना या उसकी कल्पना भी पहले पन्ने पर छप जाती है।
@fb