बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने रेलवे को आड़े हाथों लेते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि ट्रेनों में लोग जानवरों की तरह ठूंसे जा रहे हैं। किराया देने पर भी लोग शौचालय में बैठ कर सफर कर रहे हैं। केंद्र सरकार के कुप्रबंधन के कारण लोग सम्मान के साथ छठ पूजा के लिए भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसलिए रेलवे को बिहार की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए.उन्होंने कहा कि इस पवित्र त्योहार में भी लोग अपने गांव नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिसके पीछे रेलवे का कुप्रबंधन जिम्मेदार है।
नयी ख़बरें
सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से निपटने को संसदीय पैनल की...
नई दिल्ली: संसदीय स्थायी समिति ने फर्जी खबरों को लोकतंत्र और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए "गंभीर खतरा" बताते हुए इसके खिलाफ कड़े उपाय अपनाने...