मुंबई: राज्य में पत्रकारों व मीडिया कार्यालयों पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को नागपुर में एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के कार्यालय पर हमला हुआ। इस पूरे मामले को राज्य के मुख्य सचिव ने गंभीरता से लिया है। गुरुवार को उन्होंनें पत्रकारों के एक शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि पत्रकारों पर हमला विरोधी कानून का मसौदा जल्द ही मंत्रिमंडल के सामने रखा जाएगा।
राज्य में पिछले 10 महीने में 7 समाचार पत्र कार्यालयों पर हमले हो चुके हैं। इस दरमियान करीब 52 पत्रकारों पर हमले हुए। पिछले सप्ताह ही नवी मुंबई क्षेत्र में एक महिला पत्रकार पर जानलेवा हमला किया गया।