गलतियाँ सिर्फ भारतीय न्यूज़ चैनलों से ही होती है,ऐसा बिल्कुल नहीं है. अमेरिकी न्यूज़ चैनल भी उनसे इस मामले में किसी तरह पीछे नहीं. बल्कि एक कदम आगे ही है.
अमेरिका के प्रमुख न्यूज चैनल फाक्स ने बलात्कार के एक मामले में आरोपी की जगह राष्ट्रपति बराक ओबामा की तस्वीर लगा दी और उसे ‘नो चार्ज’ कैप्शन के साथ प्रसारित भी कर दिया.
यह वाक्या तब हुआ जब फाक्स्ा 5 की प्रमुख न्यूज एंकर कैथलीन बेड न्यूज पढ़ रहीं थीं.गलती के बाद चैनल ने पहले तो माफ़ी नहीं मांगी. लेकिन बाद में आलोचनाओं को देखते हुए दो दिन बाद माफ़ी मांग ली.
देखें वीडियो –