आजतक की चारुल मल्लिक का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

Charul Malik anchor
चारुल मल्लिक

चारुल मलिक
चारुल मलिक
उपलब्धि : आजतक की चारुल मल्लिक का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. यह उपलब्धि एबीपी न्यूज़ में रहते हुए उन्हें तब हासिल हुआ जब उन्होंने लफंगे परिंदे फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण और नील नितिन मुकेश का इंटरव्यू स्केट्स पर स्केटिंग करते हुए लिया. इस तरह का ये पहला इंटरव्यू है जब किसी एंकर ने स्केटस पर इंटरव्यू लिया.

यह इंटरव्यू लफंगे परिंदे फिल्म के रिलीज होने के ठीक पहले लिया गया था. प्रदीप सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म लफंगे परिंदे को यशराज बैनर ने प्रोड्यूस किया था. खास बात ये है कि फिल्म के थीम में भी स्केटिंग था और दीपिका ने फिल्म में स्केटिंग इंस्ट्रक्टर का रोल किया था. इस इंटरव्यू का एबीपी न्यूज़ पर लाइव प्रसारण 18 अगस्त , 2010 को 12.30 से 1.30 बजे के बीच हुआ था.

चारुल आजतक, मुंबई के साथ एसोसिएट एडिटर के तौर पर जुड़ी हुई हैं और वहीं से कई इंटरटेनमेंट शो की कवरेज करती हैं. वैसे आजतक के पहले वे न्यूज़ नेशन (सिर्फ एक महीने) में थी और उसके पहले वे एबीपी न्यूज़ में थी. उसके पहले उन्होंने सहारा के साथ भी काम किया था. वैसे कुल चौदह साल उनका काम का अनुभव है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.