श्रवण कुमार शुक्ला
क्या चल रहा है यह? मुख्यधारा की मीडिया के लिए यह खबर अछूत क्यों ? अगर बड़े चैनल मैनेज हो गए हैं तो क्या छोटे चैनल भी ? यह खबर जिया न्यूज पर चली थी, लेकिन पता नहीं किस दबाव की वजह से वहां से भी हटा दी गई, खैर मेनस्ट्रीम मीडिया से ऐसी दलाली की उम्मीद तो थी, लेकिन नए लड़ाकों से नहीं….
(स्रोत-एफबी)
खबर : टाटा स्टील के गैस होल्डर में ब्लास्ट, 11 घायल (स्रोत-बीबीसी)
झारखंड स्थित जमशेदपुर के टाटा स्टील प्लांट के अंदर गैस होल्डर के फट जाने से 11 मज़दूर घायल हो गए हैं. इनमें से एक की हालत गंभीर है. सभी घायलों को इलाज के लिए टाटा मेडिकल हॉस्पिटल में भरती कराया गया है.
गंभीर रूप से घायल मज़दूर का नाम भोलानाथ सिकदर हैं. उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है. टाटा स्टील के कॉर्पोरेट मामलों के प्रमुख प्रभात शर्मा ने दुर्घटना की पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि ये दुर्घटना दिन में करीब सवा तीन बजे हुई. जिस जगह पर विस्फोट हुए हैं, वहां मज़दूरों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है.
गैस रिसाव पर काबू पा लिया गया है. आगे किसी तरह के ख़तरे का अंदेशा नहीं है. अधिकारिक जानकारी के मुताबिक, प्लांट के अंदर अन्य हिस्सों में सुचारू तौर पर काम चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, एलडी गैस होल्डर के फटने से ज़ोरदार विस्फोट के साथ गैस रिसाव शुरू हो गया था. विस्फोट से प्लांट के अंदर काम कर रहे लोगों में अफ़रा-तफ़री मच गई थी. कुछ देर के लिए आसपास अंधेरा भी छा गया था.
हालात पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों की भी मदद लेनी पड़ी. विस्फोट से सिंटर प्लांट को नुक़सान पहुंचा है. विस्फोट वाली जगह को सील कर दिया गया है.
टाटा स्टील के आला अधिकारी हालात पर नज़र रखे हुए हैं. विस्फोट के तकनीकी कारणों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है.