आकाश कुमार
नई दिल्ली । मोदी सरकार में मंत्रियों को सत्ता की तीसरी सालगिरह मनाने से पहले खासी मशक्कत करनी होगी। इससे पहले उन्हें अपने मंत्रालय की 5-5 उपलब्धियों की सूची तैयार करनी होगी।
इन उपलब्धियों के तहत मंत्रियों को उन खास सुधारों का जिक्र करना होगा जिनसे आम जनता को फायदा पहुंचा हो। साथ ही तुलनात्मक आंकड़े देने होंगे जिनसे पता चले कि बीजेपी के सत्ता संभालने के बाद कितना विकास किया गया है। इसी हफ्ते सभी मंत्रालयों को भेजे गये एक पत्र में सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने सभी मंत्रियों को उपलब्धियों के आंकड़े उनके पास जमा कराने का निर्देश दिया है।
सरकार की योजना है कि 26 मई के पहले ये सभी उपलब्धियां एकसाथ एक पुस्तिका की शक्ल में छापी जाएं। 3 साल पहले इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी ने शपथ ग्रहण की थी। (साई)