घोषित वाम रुझान वाले पत्रकारों के लिए इससे बुरा दौर नहीं हो सकता। एक बड़े टीवी चैनल में एक वाम रुझान वाले युवा पत्रकार ने अपने बॉस से ईद की छुट्टी मांगी।
बॉस का सबसे पहला सवाल: ”तुम तो मार्क्सवादी हो, ईद क्यों मनाओगे?”
अचानक लड़का बैकफुट पर आ गया। फिर उसने परिवार का हवाला दिया, तमाम कारण गिनाए, और सवाल दर सवाल के बीच अंतत: सबके बीच मज़ाक का पात्र बना दिया गया। इस घटना की चर्चा चैनल के दफ्तर के बाहर चटखारे लेकर हो रही है, सबसे त्रासद यही बात है।
बहरहाल, यह बॉस एक लघुपत्रिका की दुकान भी चलाता है, लिखता भी है, इसने हंस पत्रिका के विवाद में वरवर राव को फासीवादी कहा था और यह घोर साम्प्रदायिक-संघी शख्स है।
(अभिषेक श्रीवास्तव के फेसबुक वॉल से)