ट्विटर जैसे सोशल मीडिया के माध्यम पर आपको वाहवाही मिलती है तो लानत-मलानत भी होती है. ईद के मौके पर केजरीवाल के साथ ऐसा ही हुआ जब सुबह 6 बजे ही उठकर उन्होंने ईद की बधाई दे डाली. फिर क्या था लोग उनके पीछे पड़ गए और एक से बढ़कर एक कमेंट आने लगे. कई ने कमेंट करते हुए लिखा कि गणेश चतुर्थी तो आपको याद दिलाना पड़ा था. कुछ ट्वीट्स –
.@ArvindKejriwal दिल्ली वालो को सही काटा,,, अब पंजाब का turn है,,,#HappyEidAlAdha
عید مبارک
— Rituuu…..💞 (@TheRITUS) September 13, 2016
@ArvindKejriwal g कहना चाह रहे,
उन सभी दिल्ली वालो को जिन्हे उन्होने बकरा बनाया और अब रोज हलाल कर रहे
"ईद मुबारक" 😂😂https://t.co/CHcNVwYBqS— Rohit (@09_rkg) September 13, 2016
.@ArvindKejriwal सर सुबह साढ़े छः बजे? गणेश चतुर्थी तो याद दिलाने पड़ी थी 😢
— Saint Maithun (@Being_Humor) September 13, 2016
@Raiavi99
.@ArvindKejriwal होड़ में सबसे आगे निकल गए,ईद की बधाई देने की इतनी आग लगी थी कि 6ही बजे उठ के ट्वीट पेल दिया!!